Connect with us

उत्तरकाशी में गंगनानी के पास बस हादसा, 7 की मौत,27 घायल, रेस्क्यू अभियान जारी।

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में गंगनानी के पास बस हादसा, 7 की मौत,27 घायल, रेस्क्यू अभियान जारी।

उत्तरकाशी के गंगोत्री से वापस आ रही एक बस गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के नज़दीक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई है।

हादसे में छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ख़बर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या सात हो चुकी है।

हादसे में 27 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।एनडीआरएफ़,एसडीआरएफ़, मेडिकल टीम राहत और बचाव में जुटी है।

यह भी पढ़ें -  सीमांत जिले में आईआईटी मुंबई के विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

घायलों को इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं ज़िला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बस संख्या (UK078585) 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक शव बरामद हो चुका है। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मौके पर दो और एंबुलेंस रवाना की गई हैं।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत का निधन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है, “गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है.”

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page