Connect with us

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना लगी, कब किस ब्लाक में होगा मतदान जानें

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना लगी, कब किस ब्लाक में होगा मतदान जानें

हरिद्वार जनपद को छोड़ 12 जनपदों में होंगे चुनाव,जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी जारी करेंगे सूचना।नामांकन की कार्यवाही 25 जून से 28 जून तक चलेगी,प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा नामांकन होगा,नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक होगी,नाम वापसी की तिथि 2 जुलाई को होगी,निर्वाचन दो चरण में होगा,पहले चरण में सिंबल 3 जुलाई को मिलेंगे,10 जुलाई को प्रथम चरण का मतदान होगा,मतदान सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक होगा,दूसरे चरण में सिंबल 8 जुलाई को होंगे,दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई को होगा,19 जुलाई को मतगणना होगी।

प्रदेश के 12 ज़िलों में

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज, दोपहर 12:30 बजे होगा बड़ा ऐलान

सदस्य ग्राम पंचायत के 55857 पद,
ग्राम पंचायत में प्रधान पद 7499 ,
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 पद,
जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों पर होगा चुनाव

प्रदेश के इन विकासखंडों में पहले चरण में किए जाएंगे चुनाव

प्रदेश के इन विकासखंडों में पहले चरण में होगा चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 49 विकासखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ, धारी, बागेश्वर, गरूड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सु, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि विकास खंड में पहले चरण में चुनाव कराए जाएंगे. यानी इन क्षेत्रों में 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव -पंचायतों के लिए आरक्षण तय

प्रदेश के इन विकासखंडों में दूसरे चरण में कराए जाएंगे चुनाव
प्रदेश के इन विकासखंडों में दूसरे चरण में होगा चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में चुनाव कराए जाएंगे।जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुण्डा, चिन्यालीसौड, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल विकास खंड में दूसरे चरण में चुनाव कराए जाएंगे. यानी इन क्षेत्रों में 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page