Connect with us

पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में धनतेरस,दीपावली के मध्येनजर बदला ट्रैफिक प्लान- जानें क्या रहेगा अब रूट

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में धनतेरस,दीपावली के मध्येनजर बदला ट्रैफिक प्लान- जानें क्या रहेगा अब रूट

पिथौरागढ़– पुलिस ने धनतेरस, दीपावली के मध्येनजर नगर में ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। अगर आप खरीददारी करने के लिए नगर में आ रहे है तो आपको इस रूट से यात्रा करनी होगी।

01- नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार (सिमलगैर, केमू स्टेशन से सुनार गली, धर्मशाला लाईन तथा नया बाजार) में समस्त प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहेगी ।
02- बड़े मालवाहक वाहनों के लिए प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक प्रवेश निषेध रहेगा व धारचूला की तरफ जाने वाले वाहन बाईपास होते हुए जा सकते हैं।
03-चण्डाक से आने वाले वाहनों की पार्किंग लाशघर रोड में सीमित मात्रा में की जायेगी, शेष अन्य वाहनों को PWD गेस्ट हाउस के पास स्थित पार्किंग में पार्क किया जाएगा ।
04-वड्डा तिराहे से जाखनी आने वाले वाहन पुराना कैरोसीन डिपो के पास पार्क किये जाएंगे।
05-धारचूला रोड से आने वाले वाहन ग्रिफ बैण्ड के पास पार्क किये जाएंगे। जगह न होने पर देव सिंह मैदान के पास स्थित पार्किंग में पार्क किये जाएंगे ।
06-सिल्थाम से बैंक रोड व घण्टाकरण तक की गाड़ियां जिला अस्पताल के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किये जाएंगे ।
07-जीआईसी रोड, एपटैक तिराहा, चिमस्यानौला से आने वाले वाहनों को नगरपालिका (लंदन फोर्ट) पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा ।
08-नगर क्षेत्रान्तर्गत सी0सी0टी0वी0 कैमरों को दुरूस्त करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक दूरसंचार को निर्देशित किया गया।
09- नो पार्किंग जोन व सड़क किनारे खड़े वाहनों पर चालान की कार्यवाही की जायेगी ।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

यह ट्रैफिक प्लान दिनांक-01.11.2021 से 04.11.2021 तक लागू रहेगा।


इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दीपावली पर्व के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर क्षेत्रान्तर्गत गांधी चौक, देव सिंह पार्क, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, जिला अस्पताल, आदि स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़/ निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण नगर क्षेत्रान्तर्गत 06 मोबाइल गश्त पार्टियां लगायी जायेंगी जिनके द्वारा नियमित रूप से क्षेत्रान्तर्गत होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। बाजार में महिलाओं/ युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सादे वस्त्रों में भी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जायेगी ।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page