Connect with us

आपदा में आफत धारचूला हैली सेवा का बुरा हाल, लोगों को नही मिल पा रही है उचित सेवा।

उत्तराखण्ड

आपदा में आफत धारचूला हैली सेवा का बुरा हाल, लोगों को नही मिल पा रही है उचित सेवा।

धारचूला– धारचूला के आपदाग्रस्त इलाको के लिये सरकार ने हैली सेवा शुरू की हुई है। सरकार की मंशा थी दारमा,चौदास ,व्यास घाटी से सम्पर्क कटे क्षेत्रों में रहने वाले बीमार व जरूरतमंद लोगों को राहत देना। लेकिन सरकार की जनउपयोगी सेवा पर इसका संचालन करने वालो पर ही सवाल उठ रहे है। सेवा प्रदाता हैली कंपनी की मनमानी के आरोप लग रहे है।

दुग्तु निवासी मान सिंह दुग्ताल का कहना है कि पिछले 5 तारीख से वो रोज हैलीपेड आ रहे है लेकिन आज भी वो दुग्तु के लिए उड़ान नही भर पाए। कोई बताने को तैयार नही की हैली सेवा कब उड़ेंगी, कब नही। वही हैली सेवा के स्टाफ का व्यवहार भी ठीक नही है।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने बॉक्सिग, ताइक्वाडो और बैडमिन्टन खेलों में लहराया परचम

इस विषय को लेकर उपजिलाधिकारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है। अब सवाल उठता है कि जनता हेलीकॉप्टर सेवा के लिए किससे सम्पर्क करें जब कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार ही नही। स्थानीय लोग इसको लेकर परेशान तो है ही लेकिन उचित समाधान नही होने से उनकी परेशानी कम होने के बजाय बड़ रही है। एक तो आपदा का दर्द, बंद रास्ते उस पर जिम्मेदार लोगों का जिम्मेदारी से दूर होना सीमांत वासियो की परेशानी बड़ा रहा है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

ऑपरेशन सिंदूर…

Follow Facebook Page