उत्तराखण्ड
आपदा प्रभावित लोगों का दुख मेरा दुख है, उनकी हर परेशानी में उनके साथ खड़ा हूं- हरीश धामी।
धारचूला– विधायक हरीश धामी आज आपदा प्रभावित क्षेत्र जुम्मा पहुँचे। इस दौरान उनके साथ प्रशासन, एसएसबी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी। विधायक धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल राहत दी जाए। उनके क्षेत्र में हर साल आपदा से सैकड़ों लोग प्रभावित होते है। हर साल लोगो को अपनी जान गवानी पड़ रही है। सरकार को तत्काल खतरे में रह रहे लोगों का विस्थापन करना चाहिए।
आज वो जुम्मा गाँव पहुँचे है लोगो को सड़क, बिजली,पेयजल की परेशानी है इसको तत्काल सही करने के लिए विभागों को कहा गया है।