उत्तराखण्ड
हरीश रावत ने आज नानकमत्ता के गुरुद्वारा साहब में झाड़ू लगा कर सफाई की।
नानकमत्ता – हरीश रावत ने आज नानकमत्ता के गुरुद्वारा साहब में झाड़ू लगा कर सफाई की। इसके बात उन्होंने सोशियल मीडिया में अपनी पोस्ट जारी करते हुए कहा कि आज में “श्री गुरुद्वारा साहब में मैंने प्रायश्चित स्वरूप कुछ देर झाड़ू लगाकर सफाई की। मैं, सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूँ। मैं पुनः आदर सूचक शब्द समझकर उपयोग किये गये अपने शब्द के लिये मैं सबसे क्षमा चाहता हूँ।