Connect with us

अच्छी ख़बर-अब पिथौरागढ़ से दिल्ली का हवाई किराया पांच हजार

उत्तराखण्ड

अच्छी ख़बर-अब पिथौरागढ़ से दिल्ली का हवाई किराया पांच हजार

पिथौरागढ़ से दिल्ली का हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर पिथौरागढ़ से दिल्ली के बीच का हवाई किराये में 2447 रुपये की कटौती कर दी गई है। सचिव नागरिक उड्डयन सचिन कुर्वे ने इसके आदेश कर दिए हैं।

उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत दिल्ली से पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़ से दिल्ली हवाई सेवा संचालित होती है। एलायंस एयर प्राइवेट लिमिटेज की तरफ से यह सेवा संचालित होती है। अभी दिल्ली से पिथौरागढ़ आने पर प्रति पैसेंजर 6,999 रुपये जबकि पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने पर 7,447 रुपये किराया लेती है। क्षेत्र के कई लोगों ने मुख्यमंत्री से इस हवाई रूट पर किराया ज्यादा होने की शिकायतें की थीं

यह भी पढ़ें -  पृथ्वी दिवस- बदलती धरती की दिशा

मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को पिछले दिनों इस रूट के किराया का आकलन करते हुए उसे निर्धारित करने के निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में पिथौरागढ़ से दिल्ली हवाई सेवा का प्रति पैसेंजर किराया 5000 हजार रुपये (एक तरफ का) निर्धारित किया गया है। इसका विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से इस हवाई रूट के पैसेंजरों को बड़ी राहत मिली है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page