उत्तराखण्ड
कल से करवट लेगा उत्तराखंड का मौसम, 19 को जमकर होगी प्रदेश भर में बारिश।
देहरादून– मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 4 दिन जमकर बारिश होने की संभावना है।जिसके चलते आज 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है तो कल से तीन दिन तक सभी जिलों में बारिश हो सकती है।ऐसे में लोगों से सावधान और सतर्क रहने को कहा गया है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह नेवखा की आज उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के छह और कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में बारिश हो सकती है।वही शुक्रवार यानी कल राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी जिसका सिलसिला 20 अप्रैल तक जारी रहेगा।जिसके बाद 21 अप्रैल से मौसम थोड़ा राहत देगा। साथ ही 21 अप्रैल को सिर्फ 3 जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
