Connect with us

पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान बर्फरहित दिखा कैलाश पर्वत का दक्षिणी हिस्सा

उत्तराखण्ड

पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान बर्फरहित दिखा कैलाश पर्वत का दक्षिणी हिस्सा

बीडी कसनियाल

पिथौरागढ़– कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल ने इस वर्ष एक ऐतिहासिक दृश्य देखा — कैलाश पर्वत का दक्षिणी हिस्सा पूरी तरह से बर्फ से मुक्त नजर आया। यह दल लिपुलेख दर्रे के रास्ते तिब्बत गया था और मात्र एक दिन में धारचूला वापस लौट आया, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण घटना है।

दल के समन्वय अधिकारी संजय गुंज्याल ने बताया, “यह मेरा दूसरा मौका था कैलाश जाने का। 2016 में जब पहली बार गया था तो दक्षिणी हिस्से में काफी बर्फ थी, लेकिन इस बार वह लगभग पूरी तरह से बर्फ से रहित था।” उन्होंने बताया कि जून-जुलाई में हिमालयी चोटियों पर सामान्यतः कम बर्फ होती है, लेकिन इस बार यह बदलाव चौंकाने वाला है।

यह भी पढ़ें -  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड मे किया 1342.84 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

राजस्थान और गुजरात से आए पहले दल के तीर्थयात्रियों राजेश नागपाल और सौम्या पटेल ने भी पुष्टि की कि दक्षिणी भाग में बर्फ नहीं थी और अन्य भागों में आंशिक रूप से ही बर्फ दिखी। सौम्या ने कहा, “कैलाश और मानसरोवर झील के दर्शन कर ऐसा लगा जैसे स्वर्ग में आ गए हों।”

यह भी पढ़ें -  हिमाद्री आइस रिंक में बर्फीली चमक: देहरादून में 20वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड ने जीते 9 पदक

संजय गुंज्याल ने बताया कि केवल कैलाश ही नहीं, बल्कि सदैव बर्फ से ढकी रहने वाली चोटियां जैसे ओम पर्वत और आदि कैलाश पर भी या तो बहुत कम बर्फ थी या बिल्कुल नहीं। उन्होंने इसे जलवायु परिवर्तन का चिंताजनक संकेत बताया। उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में भी ओम पर्वत पर कोई बर्फ नहीं थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 20 नई एसी टैम्पो ट्रेवलर सेवा शुरू, सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ

धारचूला निवासी राकेश तिवारी ने कहा कि नेपाल से आए कई श्रद्धालुओं ने 2022 और 2023 में भी कैलाश क्षेत्र में बर्फ की कमी को लेकर आश्चर्य जताया था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 6638 मीटर ऊंचे कैलाश पर्वत पर वर्ष भर बर्फ की मोटी चादर रहती थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इसमें भारी गिरावट देखी जा रही है, जो वैश्विक तापवृद्धि का संकेत है। Courtesy: The Northern Gazette

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page