Connect with us

फूल ड्रेस रिहर्सल,कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी “मानसखंड”

उत्तराखण्ड

फूल ड्रेस रिहर्सल,कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी “मानसखंड”

नई दिल्ली – 26 जनवरी को 74 वें गणतंत्र दिवस से पहले आज कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।इसमें अलग अलग प्रदेशों की रंग बिरंगी झांकियां और सेना का शौर्य नया रंग भरता नज़र आया। 74 वें गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर आज कर्तव्यपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।परेड के दौरान देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को दर्शाती 23 झांकियां – राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से 17 और विभिन्न मंत्रालयों / विभागों से छह प्रदर्शित की जा रही है। इन सभी झांकियों की थीम भी अलग-अलग है। इसमें से ज्यादातर झांकियों की थीम नारी सशक्तिकरण को लेकर दिखाई दी। परेड के दौरान निकलने वाली झांकियों में उत्तराखंड की झांकी की थीम मानसखंड है तीन भागों में बंटी इस झांकी का हर हिस्सा उत्तराखंड की विरासत को दर्शाता है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page