उत्तराखण्ड
पुलिस, एसएसबी का फ्लैग मार्च, जनता से भयमुक्त होकर चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील
पिथौरागढ़– विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने व आम जनता को जागरूक करने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस व एस0एस0बी0 ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, जनता को भयमुक्त होकर चुनाव में प्रतिभाग करने की अपील की । विधान सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पिथौरागढ़ पुलिस व एस0एस0बी0 द्वारा संयुक्त रुप से पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया।
पुलिस व एस0एस0बी0 टीम द्वारा ए0पी0एस0 तिराहा, जाखनी तिराहा, कुमौड़ तिराहा, टनकपुर रोड, विजडम तिराहा तथा भदेलवाड़ा होते हुए ऐंचोली चौकी में फ्लैग मार्च का समापन किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी के दबाव में आये हुए भयमुक्त होकर मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन/ प्रशासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने, मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेन्सिंग व सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गयी।
फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी, सहायक सेनानायक एस0एस0बी0 बाबू लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे, प्रभारी चुनाव सैल, पु0 कार्यालय उ0नि0 रेनू सहित पुलिस व एस0एस0बी0 फोर्स के कुल- 103 अधि0/कर्म0 गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत जारी आदेश-निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया गया।