उत्तराखण्ड
पांच दिनों बाद खुली दोबाट के पास बंद सड़क।
धारचूला– लगातार बारिश और बादल फटने के कारण पिछले पांच दिनों से बंद पिथौरागढ़- तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग आज आवाजाही के लिए खुल गया है। अतिवृष्टि के कारण ये सड़क दोबाट के पास 500 मीटर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी।
बीआरओ द्वारा पिछले पाँच दिनों में 80 मजदूर, एक्टिवेटर और जेसीबी के सहयोग से आज इस सड़क को सुचारू कर दिया गया किया। बीआरओ के कमांडर कर्नल एन के शर्मा ने बताया कि बीआरओ द्वारा रात दिन काम कर सीमांत की सड़क कोआज यातायात के लिए खोल दिया गया है।