उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार महिला विधानसभा अध्यक्ष
देहरादून: उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार एक महिला को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है। ऋतु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऋतु खंडूरी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी की बेटी है और 2022 में कोटद्वार से विधायक बनी हैं। इससे पहले यमकेश्वर से 2017 में भी ऋतु खंडूरी ने विधायक का चुनाव जीत चुकी है।
पांचवीं विधानसभा के पहले सत्र का आगाज सोमवार से हो रहा है। धामी सरकार चार माह के लिये लेखानुदान लेकर आ रही है। विधानसभा का यह पहला सत्र है जो 29 से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा।ज्ञात हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 24 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में 29 मार्च से विधानसभा सत्र आहूत करने का निर्णय लिया गया था। पहले सत्र 28 मार्च से शुरू करने की चर्चा थी लेकिन आज से राष्ट्रीय के दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के कारण 29 मार्च की तिथि तय की गई। सत्र को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही इसकी कार्यसूची भी तय कर दी गई है। विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल ने सत्र को लेकर तमाम विधायकों को पत्र भेजकर सूचना भी दे दी है।हालाँकि अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के मंत्रियों के विभागों का आवंटन नहीं हो पाया है। लिहाजा संसदीय कार्य मंत्रालय और वित्त विभाग मुख्यमंत्री खुद संभालेंगे या कोई और इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि सत्र से पहले मुख्यमंत्री धामी विभाग बँटवारा कर देंगे।
संसदीय कार्य मंत्री को लेकर भले तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई हो लेकिन पाँचवीं विधानसभा की अध्यक्ष बार कोई महिला होंगी इसे लेकर स्थिति साफ हो गई है। आज दोपहर 12 बजे तक ऋतु खंडूरी के अलावा किसी दूसरे विधायक ने स्पीकर पद पर चुनाव के लिए नामांकन नहीं किया। लिहाजा दो बार की विधायक ऋतु खंडूरी को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूरी के निर्विरोध निर्वाचन का ऐलान किया।