Connect with us

विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी, मतदान पार्टियां सुगमता से पहुँचे मतदान स्थल

उत्तराखण्ड

विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी, मतदान पार्टियां सुगमता से पहुँचे मतदान स्थल

पियौरागढ़– विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादनार्थ मतदान पार्टियों के मूवमेंट हेतु सड़कों को दूरस्त किए किये जाने, हिमाच्छादित एवं शैडो एरिया से सम्बधित तैयारियों को लेकर एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी डा आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभाग, लोनिवि, बीआरओ तथा पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन पार्टियों के मूवमेंट प्लान के अंतर्गत सभी सड़क मार्गों को यातायात हेतु दूरस्त रखे रहें, जिन मोटर मार्गों में सुधारीकरण कार्य करने की आवश्यकता है उनके सुधारिकरण का प्रस्ताव एक सप्ताह भीतर तैयार करते हुए उपलब्ध कराएं ताकि शासन को प्रस्ताव भेजते हुए धनराशि आवंटित की सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 76 मतदान केन्द्र जो पैदल दूरी पर हैं उन तक पहुँच सभी पैदल मार्गों का भी निरीक्षण कर लिया जाय, अगर उनमें मरम्मत की आवश्यकता है तो तत्काल खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मनरेगा के अन्तर्गत मरम्मत कार्य शीघ्रता से करा लिया जाय, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिले के ऐसे मतदान केन्द्र जो उच्च हिमालयी क्षेत्र के बर्फबारी क्षेत्र में हैं, इस दौरान बर्फवारी से नुकसान की संभावना के तहत सभी उपजिलाधिकारी निरीक्षण करा लें, ताकि क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल मरम्मत का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनवरी माह के बाद इन सभी केन्द्रों का अवश्य ही निरीक्षण कर किया जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि जो सड़कें जनपद स्तर पर नव निर्मित हुई है तथा वर्तमान में यातायात हेतु सुचारू है उन सभी मोटर मार्गो का परिवहन, सड़क निर्माण तथा राजस्व विभाग संयुक्त निरीक्षण कर उन सड़कों को यातायात हेतु नियमानुसार अनुमति / स्वीकृति कराएँ। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्मिकों आदि हेतु वाहनों की व्यवस्था, मूमेंट प्लान, सैडो एडिया, एएमएफ की सुविधा तथा अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों के सम्बंध में प्लान तैयार कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये बैठक में अपर जिलाधिकारी किं

फिंचा राम चौहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  नए भारत के नए कानून, जिनका उद्देश्य दण्ड देना नहीं, न्याय देना है

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page