उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ जिले को मिले आठ स्वच्छता वाहन, 8 विकास खण्डों के लिए डीएम ने किया रवाना
पिथौरागढ़– जिले को स्वच्छ एवम कूड़ा मुक्त करने की कवायत अब तेज हो गई है। आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा जनपद के 08 विकासखंडों हेतु 08 स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये वाहन जनपद के 08 विकासखंडो में जाकर स्थानीय जनता को गीले एवम सूखे कूड़े के उचित निस्तारण के बारे जानकारी देकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को कूड़ा मुक्त करना उनकी प्रथम प्राथमिकताओं में है। जिस हेतु इन स्वच्छता वाहनों को जनपद के विकासखंडों हेतु स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत रवाना किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, परियोजना प्रबंधक स्वजल दिनेश सिंह, वीडीओ बिण नरेंद्र खोलिया, वीडीओ मूनाकोट आशा मेहता, रिप के परियोजना प्रबंधक प्रदीप आदि उपस्थित थे।