उत्तराखण्ड
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये DRM तैयार करेगा डाटाबेस
पिथौरागढ़– सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह का ने बताया कि जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डीआरएम अंजना धारियाल गोबाड़ी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों को सरकार की ओर से बनाये गये उक्त पोर्टल में सड़क दुर्घटनाएं होने पर उनका डेटाबेस फीड करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । श्रीमती अंजना द्वारा बताया गया कि इस एप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाएं होने के कारणों का गहनता से पता लगाया जा सकता है, जैसे सड़क हादसे का कारण क्या था, मौसम कैसा था, सड़क कैसी थी, कोहरा था, पाला गिरा था, चालक ने शराब पी रखी थी या नहीं आदि का डाटा फीड किया जायेगा ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।