Connect with us

तीन जिलों के डीएम को हटाया गया, IAS के साथ ही PCS भी बदले गए

उत्तराखण्ड

तीन जिलों के डीएम को हटाया गया, IAS के साथ ही PCS भी बदले गए

देहरादून: उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार ने 7 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईएएस मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी उत्तरकाशी से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस नरेंद्र भंडारी को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त पदभार से हटाकर जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है।वहीं आईएएस अभिषेक रुहेला को जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। जबकि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद में तैनात मनोज गोयल को नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया है। इसी प्रकार आईएएस विनीत तोमर को चंपावत के जिलाधिकारी के पद से हटाकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है।जबकि आईएएस रंजना को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी की जिम्मेदारी दी गई है। नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह को केएमवीएन और प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ अपर जिलाधिकारी चमोली हेमंत कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है और अपर जिलाधिकारी चंपावत शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page