Connect with us

मुनस्यारी में जिला पंचायत ने चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तराखण्ड

मुनस्यारी में जिला पंचायत ने चलाया स्वच्छता अभियान

मुनस्यारी – जिला पंचायत पिथौरागढ़ ने मुनस्यारी में स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें जिला पंचायत के अभिकारी कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगो ने भी भाग लिया। वही जिला पंचायत द्वारा मुनस्यारी ब्याज क्लब के साथ पूरे बाजार का सर्वे कर 8 से 10 बेस्ट स्पॉट चिन्हित किये गए। जिला पंचायत के अभियंता अनिल जोशी ने बताया की सम्पूर्ण मुनस्यारी बाजार में जिला पंचायत लाइसेंस शुल्क वसूली की कार्यवाही भी शुरू की गयी है। सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल में लाने वाले व्यवसायियों पर चालान काटने की कार्यवाही भी की जा रही है । इस दौरान व्यापार संघ, मुनस्यारी, होटल एसोशियेशन, मुनस्यारी ब्याज क्लब के साथ बैठक कर मुनस्यारी की सफाई व्यवस्था सूखे व गीले कूड़े के निस्तारण हेतु भी बैठक की गयी जिसमें समस्त पदाधिकरियों द्वारा जिला पंचायत को हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया । स्वच्छता अभियान में स्थानीय युवकों के साथ जिप के अविजीत चन्द, अनिल पंचपाल, प्रकाश बुरफाल (बैक्स इन्सपेक्टर), ग्राम प्रधान मुनस्यारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुनस्यारी द्वारा भी प्रतिभा किया गया। तहसील के निकट 3 कुंतल कचरा,800 कांच की बोतलों को निकलकर 2 निकाला गया, जिला पंचायत ने अभियंता अनिल जोशी ने बताया कि आगे से ये कूड़ा जौलजीवी के प्रस्तावित कॉम्पैक्टर थंड में भेजा जायेगा।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड