उत्तराखण्ड
भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर चैक पोस्ट का डीआईजी कुमांऊ ने किया निरीक्षण।
पिथौरागढ़- पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांऊ परिक्षेत्र, डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने आज पिथौरागढ़ जिले के धारचूला कोतवाली में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों- SSB, IB, स्पेशल ब्यूरो, एल0आई0यू0 एवं विशेष शाखा के अधिकारियों के साथ वार्ता कर बॉर्डर में आने वाली प्रमुख समस्याओं एवं उनके निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की। स्थानीय नागरिकों (व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों) की समस्याएं सुनकर, समस्याओं के उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया।
- भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण आज डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांऊ परिक्षेत्र, नैनीताल द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के थाना धारचूला क्षेत्र का भ्रमण किया गया, इस दौरान सर्वप्रथम भारत- नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर चैक पोस्ट का निरीक्षण कर एस0एस0बी0 की कार्यप्रणाली को चैक करते हुए भारत-नेपाल अन्तर्राष्टीय पुल पर होने वाले आवागमन का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर नियुक्त सुरक्षा बलों को बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों की सघन चैकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- कोतवाली धारचूला में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों के साथ गोष्ठी– डी0आई0जी0 द्वारा कोतवाली धारचूला में नियुक्त समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गणों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया तथा सभी को जनता के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने व आपसी समन्वय बनाते हुए सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
- विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ गोष्ठी– द्वारा बॉर्डर क्षेत्र की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों- एस0एस0बी0, आई0बी0, स्पेशल ब्यूरो, एल0आई0यू0 एवं विशेष शाखा के अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर बॉर्डर क्षेत्र में आने वाली प्रमुख समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा सभी को जनता के साथ समन्वय बनाते हुए सरकार की योजनाओं को धरातल पर सही तरीके से लागू करने, बॉर्डर एरिया में सतर्क दृष्टि रखते हुए अवैध/ संदिग्ध गतिविधियों एवं तस्करी आदि की रोकथाम करने हेतु निर्देशित किया गया।
- सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी– इसी क्रम में डी0आई0जी0 द्वारा धारचूला क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों (व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों) के साथ टी0आर0सी0 धारचूला में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा इस दौरान डी0आई0जी0 को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया गया। गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उनका उचित समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया।
