Connect with us

धारचूला में धौलीगंगा पावर स्टेशन द्वारा निशुल्क कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर

उत्तराखण्ड

धारचूला में धौलीगंगा पावर स्टेशन द्वारा निशुल्क कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर


धारचूला– एनएचपीसी लिमिटेड के धौलीगंगा पावर स्टेशन द्वारा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, धारचूला के माध्यम से निगालपानी आवासीय परिसर में स्थित पावर स्टेशन चिकित्सालय में दिनांक 28 जुलाई 2022 को निशुल्क कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। धौलीगंगा पावर स्टेशन के पावर स्टेशन प्रमुख श्री राजीव जैन, ग्रुप महाप्रबंधक एवं उनकी पत्नी श्रीमती अंजु जैन ने रिबन काटकर निशुल्क कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री राजीव जैन, ग्रुप महाप्रबंधक ने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से एनएचपीसी, सीआईएसएफ, केंद्रीय विद्यालय के कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ एनएचपीसी के संविदा कर्मियों, एवं ग्राम वासियों, स्थानीय निवासियों को सुरक्षा प्रदान करने एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सीएचसी धारचूला की टीकाकरण टीम एवं एनएचपीसी चिकित्सालय की टीम का इस टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में श्री राजीव जैन ने कहा कि एनएचपीसी सदैव ही क्षेत्र के निवासियों के हितों के लिए काम करती रही है एवं इस प्रकार के मानवीय कार्य समय-समय पर किए जाते रहेंगे।


इस कोविड बूस्टर डोज शिविर में कुल 258 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। एनएचपीसी द्वारा निशुल्क टीकाकरण शिविर के आयोजन पर स्थानीय लोगों ने एनएचपीसी की प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनएचपीसी धौलीगंगा पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (विद्युत) श्री आदित्य गौतम, महाप्रंबधक (विद्युत) श्री टिकेश्वर प्रसाद, उप महाप्रबंधक (सिविल) श्री शिव शंकर, श्री सुरेश चंद पहाडिया, पावर स्टेशन के डिप्टी सीएमओ डा. बी. भाष्कर, एवं चिकित्सालय स्टाफ के श्री एल. एम. भट्ट, श्री मोहन सिंह भाकुनी, सुश्री राधा मेहता, पैरा मेडिकल स्टाफ श्री रवीन्द्र, सुधा, कैलाश एवं परवीन उपस्थित रहे।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page