उत्तराखण्ड
ब्रह्मकमल लेने श्रद्धालु हीरामणि ग्लेशियर रवाना
मुनस्यारी– मां नंदा की पूजा के लिए गिरगांव से 26 श्रद्धालु ब्रह्म कमल लेने के लिए हीरामणि ग्लेशियर की ओर रवाना हुई। पांच दिवसीय यात्रा के दौरान श्रद्धालु 140 किमी पैदल चलकर ब्रह्म कमल लेकर लौटेंगे। श्रद्धालुओं ने बताया कि पहला पड़ाव भैंसिया खड़क, दूसरा पड़ाव सुदम, परसों पंचमी के दिन महानंदा कुंड में हवन करके ब्रह्म कमल तोड़कर वापस आएंगे। हीरा सिंह दानू ने कहा कि यात्रा के दौरान भक्तगण एक समय का भोजन करते हैं। वह नियमित सुबह से शाम तक चलते ही रहते हैं। यात्रा अति दुर्गम रास्तों से होकर गुजरती है। बताया कि यात्रा में धर्म सिंह वाछमी, देव सिंह दानू, भानु सयाला, तीरथ सिंह मेहता, आचार्य राजू द्विवेदी आदि लोग शामिल हैं।