उत्तराखण्ड
बलुवाकोट के जोशी गाँव मे बादल फटने से तबाही।
पिथौरागढ़- ज़िले के बलुवाकोट गाँव के जोशी गाँव मे बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने से आये मलबे में एक महिला दब गयी है। स्थानीय लोगो के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा महिला को खोजने के लिये रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। वही मलवे को हटाने के लिए जेसीबी मशीने भी काम मे जुटी है। वही भारी भूस्खलन की वजह से गाँव के 10 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है जिन्हें प्रशासन द्वारा सुरक्षित जगहों में शिफ्ट कर दिया गया है। भूस्खलन की वजह से गाँव के उपजाऊ खेतो को भी भारी नुकसान पहुंचा है।