Connect with us

कार दुर्घटना, एसएसबी के ASI और कांस्टेबल की मौत

उत्तराखण्ड

कार दुर्घटना, एसएसबी के ASI और कांस्टेबल की मौत

पिथौरागढ़थल डीडीहाट मार्ग पर कार दुर्घटना में एसएसबी के 02 जवानों की मृत्यु, कोतवाली डीडीहाट पुलिस व एसएसबी ने शवों को निकालकर की गयी पंचायतनामा/ पोस्टमार्ट की कार्यवाही। थल डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी नामक स्थान पर एक कार संख्या UK07DT-4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी । जिसमें 11 बटालियन SSB डीडीहाट में तैनात ASI मनोज कुमार पंत पुत्र श्री मोहन चन्द्र निवासी भारीगाँव बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 46 वर्ष एवं HC MT वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून सवार थे । उक्त दोनों की मृत्यु हो गई ।

थाना डीडीहाट पुलिस व SSB द्वारा शवों को डीडीहाट मोर्चरी लाया गया जहां SHO हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है । घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है । उपरोक्त दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया कर दिया गया है

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page