Connect with us

साइबर अपराध- कोषागार पिथौरागढ़ कभी भी किसी पेंशनधारक को उनके जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए काॅल/फोन नही करता है।

उत्तराखण्ड

साइबर अपराध- कोषागार पिथौरागढ़ कभी भी किसी पेंशनधारक को उनके जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए काॅल/फोन नही करता है।

पिथौरागढ़– जिला कोषाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार शुक्ला का कहना है कि साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन धारकों को जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइनकरने के लिए काॅल किया जा रहा है, उनके पास पेंशन धारकों का पूरा डाटा जैसे नियुक्ति का दिनांक, सेवानिवृत्ति का दिनांक, आधार आदि अन्य जानकारी होती है, वे पेशनरों को इस पूरे डाटा के साथ काॅल करते है ताकि पेंशनधारकों को यह विश्वास दिलाया जा सके वे पेंशन कार्यालय कोषागार से है। वे पेंशनधारकों का पूरा अपडेट बताते हुए उनका जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु ओ.टी.पी. साझा करने के लिए कहते है। एक बार यदि पेंशनधारक फोन पर आये हुए ओ.पी.टी. को साझा कर देते हैं तो जालसाजों को पेंशन धारक के बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है। तप्पश्चात् वे पेंशन धारक के खाते में जमा समस्त राशि को तुरन्त दूसरे बैंक खातों या वाॅलेट में स्थानान्तरित कर देते है।


मुख्य कोषाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार शुक्ला ने जनपद के समस्त पेंशनधारकों से जागरूक रहने की अपील की है,तथा बताया है कि पेंशन कार्यालय कोषागार पिथौरागढ़ कभी भी किसी पेंशनधारक को उनके जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए काॅल/फोन नही करता है और न ही बिना पेंशनर के उपस्थित हुए ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद के समस्त पेंशनधारकों से जो पेंशन कार्यालय कोषागार पिथौरागढ़ से पेंशन ले रहे है से अपील कि है कि वे अपने जीवित प्रमाण पत्र व्यक्तिगत रूप से पेंशन कार्यालय कोषागार/उपकोषागार में जाकर अपडेट करायें व अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य कोषाधिकारी, कोषागार पिथौरागढ़ के हैल्पलाइन नम्बर 05964-225331 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड