उत्तराखण्ड
क्राइम ब्रेकिंग- हत्या का हुआ खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
पिथौरागढ़– राजस्व क्षेत्र पट्टी इग्यारह देवी में हुए हत्या का पिथौरागढ़ पुलिस ने खुलासा किया। दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, एक ती तलाश जारी । तहसील पिथौरागढ़ पट्टी इग्यारह देवी के राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेड़ा में एक व्यक्ति चनर राम पुत्र स्व0 देव राम, निवासी- ग्राम बेड़ा तहसील पिथौरागढ़ उम्र- लगभग 40 वर्ष का शव ग्राम बेड़ा के पानी की टंकी के पास झाड़ियों से बरामद हुआ था । मृतक के सिर पर गम्भीर चोटें आयी हैं तथा आस-पास पत्थरों में खून के धब्बे व झाड़ियों में घसीटने के निशान पाये गए थे । जिस सम्बन्ध में राजस्व क्षेत्र पट्टी इग्यारह देवी में धारा 302/201 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसकी प्रारम्भिक विवेचना उ0नि0 सुरेश कम्बोज द्वारा की गयी दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 120 बी भादवि व धारा 3(2)(v) अनुसूचित जाति/ जनजाति अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी । 25 नवम्बर को मुकदमा पुलिस को हस्तानान्तरित हुआ ।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्रर सिंह ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । विवेचना के दौरान उक्त हत्या में तीन लोगों का होना प्रकाश में आया जिसमें मुख्य आरोपी (1) कृष्ण सिंह उर्फ कृष्णा मेहता पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम खितोली पो0 बेड़ा जिला पिथौरागढ़ (2) खीम सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी मझेड़ा जिला पिथौरागढ़ तथा सह आरोपी (3) प्रकाश भट्ट उर्फ प्रेम पुजारी पुत्र बद्री दत्त निवासी खितेली पो0 बेड़ा जिला पिथौरागढ़ । दो अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिये नेपाल भाग गये थे । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस की मदद से मुख्य आरोपी कृष्ण सिंह को नेपाल बॉर्डर कैनाल पुल कालोनी को जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया तथा सह अभियुक्त प्रकाश भट्ट उर्फ प्रेम पुजारी पुत्र बद्री दत्त निवासी ग्राम खितोली को ग्राम खितोली पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया गया । तीसरे अभियुक्त खीम सिंह की तलाश जारी है ।