Connect with us

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन,आज से पर्यटको के लिए खुला

उत्तराखण्ड

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन,आज से पर्यटको के लिए खुला

रामनगर -विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मंगलवार को पर्यटको के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है,अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे. मंगलवार को स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर हरी झंडी दिखाते हुए भ्रमण पर आए पर्यटकों के कैंटर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि बरसात के दौरान 15 जून को हर वर्ष पर्यटकों की सुरक्षा के चलते ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है तथा 15 नवंबर को इसे खोला जाता है. पार्क निदेशक डॉ धीरज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्क प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी करने के बाद इसे खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज पहले दिन कैंटर एवं जिप्सी वाहनों में पर्यटक इस ज़ोन के भ्रमण के लिए रवाना हुए. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखने के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पार्क के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही आपको यह बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष भारी संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं तो वही आज पहले दिन भ्रमण पर रवाना हुए पर्यटक काफी उत्साहित दिखे तो वही भ्रमण के दौरान कई पर्यटकों ने पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों के भी दर्शन किए जिससे वो काफी रोमांचित नजर आ रहे है।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page