Connect with us

कॉंग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट को होल्ड कर दिया।

उत्तराखण्ड

कॉंग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट को होल्ड कर दिया।

देहरादून– तय उम्मीदवारों के खिलाफ फूटे असंतोष के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान ने बीते रोज जारी 11 उम्मीदवारों की लिस्ट को होल्ड कर दिया। पूर्व सीएम हरीश रावत काबीना मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुंसाई समेत सभी 11 उम्मीदवारों को सिंबल आवंटर पर फिलहाल रोक दिया है। कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बीच पार्टी हाईकमान ने यह फैसला लिया है।

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के विरोध के स्वर बुलंद होने के बावजूद भी पूर्व सीएम हरीश रावत ने घोषणा की है कि वह 28 जनवरी को नामांकन करने जा रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष होने की वजह से उनके टिकट के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने जा रही है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी कुछ उम्मीदवारों पर पुनर्विचार कर विधानसभा सीटों में कुछ बदलवा कर सकती है। हाईकमान ने पांच सीटों पर दोबारा से नाम मांगे हैं।

यह भी पढ़ें -  नए भारत के नए कानून, जिनका उद्देश्य दण्ड देना नहीं, न्याय देना है

सूत्रों ने इसकी पुष्टि। उन्होंने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में सिंबल लेकर भेजे गए प्रदेश पदाधिकारियों को शाम इसके निर्देश दे दिए गए। इन सीटों में कुछ पर नए सिरे से प्रत्याशी तय किए जाएंगे। बीते रोज कांग्रेस ने 17 रोकी गई सीटों में 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस लिस्ट के सामने आने के बाद से ही विरोध शुरू हो गया था। कई सीटों पर बगावत की नौबत बन गई है। विरोध बढ़ने पर हाईकमान ने प्रदेश नेतृत्व को तत्काल ही दूसरी लिस्ट पर एक्शन न लेने के निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को स्कूल बंद जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के आदेश।

इनका है विरोध
सीट       उम्मीदवार

डोईवाला –   मोहित उनियाल शर्मा
कैंट-           सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश-   जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा –    वीरेंद्र जाती
खानपुर –   सुभाष चौधरी
लक्सर –    डा.अंतरिक्ष सैनी
रामनगर –  हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ. महेंद्र पाल
लैंसडौन –  अनुकृति गुसाईं

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page