उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में 20 नई एसी टैम्पो ट्रेवलर सेवा शुरू, सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ
देहरादून– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित 20 नई वातानुकूलित टैम्पो ट्रेवलर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 वाहन देहरादून-मसूरी तथा 10 हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेंगे। इससे पहाड़ी पर्यटन स्थलों तक पहुंचना आसान और आरामदायक होगा तथा इन मार्गों पर जाम की समस्या में भी कमी आएगी।
सीएम ने जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रेवलर से सफर भी किया और कहा कि यह पहल सफल रहने पर अन्य मार्गों पर भी ऐसी सेवाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये एसी टैम्पो ट्रेवलर राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाएंगे और यात्रियों को सुरक्षित, किफायती व सुगम यात्रा का अनुभव देंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि निगम में डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। तीन वर्षों से निगम मुनाफे में है और जल्द ही बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी। कर्मचारियों के हितों के लिए डीए बढ़ोतरी, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना और नई भर्तियों जैसे कदम उठाए गए हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सांसद नरेश बंसल, प्रमुख सचिव एल. फैनई, एमडी रीना जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
