उत्तराखण्ड
55025 वोटों के भारी अंतर से मुख्यमंत्री धामी जीते चम्पावत विधानसभा उपचुनाव
चंपावत– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 55025 वोटों के भारी अंतर से विधानसभा उपचुनाव जीत गए है। धामी को 58258 वोट पड़े वही कॉग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को महज 3233 वोटों से संतोष करना पड़ा। 31 मई को हुए मतदान में 62683 वोट पड़े थे।
कुल वोटों का 92.94 फीसदी वोट परसेंटेज हासिल कर पार्टी ने नया कीर्तिमान बनाया वही कांग्रेस 5.16 फीसदी वोट शेयर प्राप्त कर अपनी जमानत भी नही बचा सकी।