Connect with us

मुख्यमंत्री धामी ने अपने पैत्रिक गाँव पहुँच कर की सपरिवार पूजा अर्चना

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री धामी ने अपने पैत्रिक गाँव पहुँच कर की सपरिवार पूजा अर्चना

पिथौरागढ़– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को पिथौरागढ़ से सड़क सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव विकास खंड डीडीहाट के हड़खोला पंहुचे। गांव पंहुचने पर मुख्यमंत्री का ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा ढ़ोल नगाड़े से भब्य स्वागत किया गया। गांव पंहुचते ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सर्व प्रथम भगवान हरि चंद मंदिर में जाकर परिवार संग पूजा अर्चना कर परिवार व प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी विद्याधर भट्ट द्वारा पूजा अर्चना कराई।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में ग्रामीण महिला एवं पुरुषों द्वारा झोड़ा-चाचरी व खेल लगाए। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीणों से भेंट कर उनके हाल जाने, तथा गांव की समस्या से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रथम बार गांव पधारने पर ग्रामीणों द्वारा काफी खुशी मनाई तथा उनका सपरिवार भब्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें -  भगवान भोले के घर पहुंच कर जब भावुक हुये भगत दा

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page