Connect with us

जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में इलाज की दरों में हुआ बदलाव

उत्तराखण्ड

जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में इलाज की दरों में हुआ बदलाव

पिथौरागढ़- प्रदेश सरकार ने चिकित्सालय के यूजर चार्जेज में कमी कर दी है। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के प्रमुख

चिकित्साधीक्षक डॉक्टर जे एस नबियाल ने बताया कल से ओपीडी शुल्क अब ₹20 लिया जाएगा जो अब तक 28 रुपए था। भर्ती होने के लिए अब ₹50 लिए जाएंगे। जनरल वार्ड में तीन दिन भर्ती रहने पर ₹25 रूपये लिया जाएगा। दो बैड के प्राइवेट वार्ड का शुल्क ₹150, सिंगल बैड का ₹300 और अल्ट्रासाउंड की फीस 323 ली जाएगी। अल्ट्रासाउंड के लिए अभी तक ₹570 खर्च करने होते थे। साथ ही ईसीजी कराने पर अब मात्र ₹50 देने होंगे, जिसका शुल्क अभी तक 145 रुपए था, पीएससी सीएससी से जिला अस्पताल रेफर मरीज को अब पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा, साथ ही सरकारी एंबुलेंस को 5 किलोमीटर दायरे में ले जाने पर अब ₹200 शुल्क व उससे ज्यादा ले जाने पर ₹20 प्रति किलोमीटर के हिसाब से देना होगा, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु होने पर अब शव को निशुल्क घर तक पहुंचाया जाएगा।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page