Connect with us

केंद्र सरकार की इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ने पिथौरागढ़ पंहुचकर कियाआपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

उत्तराखण्ड

केंद्र सरकार की इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ने पिथौरागढ़ पंहुचकर कियाआपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

पिथौरागढ़– पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण हुई आपदा की घटनाओं में सड़क मार्गों समेत कृषि एवं औद्यानिकी समेत अन्य नुकशान जिले में हुआ है। दो दिवसीय भ्रमण पर पंहुची केद्र की इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम ने पिथौरागढ़ पंहुचकर विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया गया। माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम द्वारा चारधाम प्रोजेक्ट के अंतर्गत पिथौरागढ़ से घाट तक निर्मित ऑल वेदर रोड समेत पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्मित सड़कों तथा जिले के विभिन्न क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया गया।

जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम 5 सदस्यीय टीम द्वारा सुक्रवार को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी समेत सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के निकट जीआईसी से सुकौली-चमाली मोटर मार्ग एवं पिथौरागढ़-घाट ऑल वैदर सड़क , जो भारी वर्षा से विभिन्न स्थानों में क्षतिग्रस्त हो गई है, का स्थलीय निरीक्षण कर नुकशान का जायजा लिया गया, तथा अधिकारियों से जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें -  माणा हिमस्खलन हादसा, 50 श्रमिकों का रेस्क्यू, मुख्यमंत्री ने किया घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण


टीम द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी एवं जनपद के सड़क निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में आपदा से हुई क्षति की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा भारत सरकार से आई टीम के सदस्यों को जनपद में हुए नुकशान के सम्बंध में विभागवार जानकारी से अवगत कराया।
निरीक्षण टीम में वरिष्ठतम अधिकारी भारत सरकार संजीव जिंदल , सचिव आपदा उत्तराखंड शासन एस ए मुरुगेशन, एन एच के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह खैरा, वरिष्ठ अधिकारी पूजा, एस बी तिवारी, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एस पी लोकेश्वर सिंह,प्रभागीय वनाधिकारी विनय कुमार भार्गव,सीडीओ अनुराधा पाल,एडीएम फिंचा राम चौहान,एसडीएम अभय प्रताप, समेत सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे। टीम के सदस्यों द्वारा जिले के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे के द्वारा भी नुकशान का जायजा लिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में वर्ष 2025-26 के लिये एक लाख करोड़ का बजट पेश

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page