Connect with us

BREAKING-धोखाधड़ी के आरोप में लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार।

उत्तराखण्ड

BREAKING-धोखाधड़ी के आरोप में लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार।

पिथौरागढ़– सुन्दर सिंह बोनाल निवासी धनौड़ा जाजरदेवल ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी कि, चन्द्र प्रकाश पुनेठा द्वारा वादी को सिमलगैर बाजार में मातृछाया आभूषण प्राइवेट लिमिटेड नाम से सोने चांदी का व्यवसाय में पार्टनरसिप करने के लिये प्रस्ताव रखा गया, जिस हेतु वादी से धोखाधड़ी कर कुल 60 लाख रू लेकर फरार हो गया, तहरीर के आधार पर अभियुक्त चन्द्र प्रकाश पुनेठा उपरोक्त के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 420/406/504/506 भादवि व 3 औद्यौगिक विवाद अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के बताया कि थानाध्यक्ष जाजरदेवल हेम पन्त, के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से तलाश करते हुए उक्त अभियुक्त को नोएडा से गिरप्तार किया गया तथा न्यायालय पेश किया जा रहा है ।आरोपी को चन्द्र प्रकाश पुनेठा सैक्टर 150 नोएडा जिला गौतम्बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन सिंदूर...

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

ऑपरेशन सिंदूर…

Follow Facebook Page