Connect with us

ब्रेकिंग- पिथौरागढ़ घाट के पास कार खाई में गिरी,बच्चे सहित पति,पत्नी की मौत,2 घायल

उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग- पिथौरागढ़ घाट के पास कार खाई में गिरी,बच्चे सहित पति,पत्नी की मौत,2 घायल

पिथौरागढ़– पिथौरागढ़ घाट एनएच में मटेला के चुपकोट बैंड में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में रई धनौड़ा निवासी पति- पत्नी और पांच साल के मासूम बेटे की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को पिथौरागढ़ की ओर आ रही एक कार चुपकोट बैंड से अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर गिरी।इसके बाद वहां से पलटकर 300 मीटर नीचे स्थित सड़क तक जा पहुंची। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल, तहसीलदार पंकज चंदोला, पिथौरागढ़ कोतवाली, ऐंचोली और घाट चौकी से पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मृतकों की पहचान रई धनौड़ा निवासी बलवंत सिंह उनकी पत्नी पूर्णिमा और पांच साल के बेटे भावेश के रूप में हुई है।घायलों में सुरेंद्र बहादुर और नवनीत हैं। नवनीत को कम चोटें आई हैं जबकि सुरेंद्र बहादुर गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के अनुसार बलवंत सिंह अपने परिवार के साथ हल्द्वानी से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पति-पत्नी और मासूम की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड