Connect with us

उत्तराखंड मे भाजपा बनाने जा रही है 15 नये सांगठनिक मंडल

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मे भाजपा बनाने जा रही है 15 नये सांगठनिक मंडल

पिथौरागढ़ में डीडीहाट नगर व गौरंग देश बनगे नये मण्डल

देहरादून – केंद्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के पश्चात प्रदेश भाजपा सांगठनिक दृष्टि से 15 नए मंडल बनाने जा रही हैं । प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के अनुसार जमीनी स्तर पर संगठन को अधिक मजबूत और संरचनात्मक दृष्टि से अधिक व्यापक बनाने के उद्देश्य से जिलों के बाद अब नए मंडलों का गठन किया गया है ।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़-देवत गांव में पत्थर गिरने की घटना जारी, ग्रामीणों के पुनर्वास की मांग की

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि इन नए प्रस्तावित मंडलो के बाद राज्य में सांगठनिक दृष्टि से बनाये गए 19 जिलों में अब मंडलों की कुल संख्या 267 हो जाएगी । उनके अनुसार नए मंडलों में रुद्रप्रयाग में खांकरा टिहरी में रजाखेत, सकलाना, देहरादून ग्रामीण में क्वान्सी ऋषिकेश में रायवाला , पौड़ी में अगरोडा, कोटद्वार में सुखरो पिथौरागढ़ में गौरंग देश, डीडीहाट नगर, रानीखेत में बिन्सर महादेव चंपावत में मंच तामली व रीठा, नैनीताल में लामाचौड़ व मुखानी, काशीपुर में काशीपुर उत्तरी के नाम शामिल हैं ।

यह भी पढ़ें -  सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु भाजपा पिथौरागढ़ की कार्यशाला संपन्न

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page