उत्तराखण्ड
भारतीय सेना के बीच होना अपने आप में एक गर्व का अहसास कराता है-राज्यपाल
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के एक दिवसीय दौरे पर थे। धारचूला पहुंचने पर राज्यपाल का जिला प्रशासन के साथ ही सेना के जवानों और पुलिस प्रशासन ने स्वागत किया । सबसे पहले पुलिस जवानों द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बॉर्डर इलाकों में तैनात सेना के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। राज्यपाल ले0 जनरल गुरमीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के क्षेत्र में आने से उन्हें अलग ही खुशी का अहसास होता है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने फौज के उन अधिकारियों और सिपाहियों के साथ भी मुलाकात की जिनके साथ वह आर्मी के दौरान कई ऑपरेशंस को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के बीच होना अपने आप में एक गर्व का अहसास कराता है।