उत्तराखण्ड
सरकारी कार्यालयों में लगे बैनर व पोस्टर जल्द हटेंगे।
पिथौरागढ़– आचार संहित लागू होने की सुगबुगाहट होते ही इसके अनुपालन के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके अनुपालन की रूपरेखा पर चर्चा की। कहा सरकारी कार्यालयों में लगे बैनर व पोस्टर जल्द हटेंगे।
बुधवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आचार संहित के अनुपालन की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा जल्द ही आचार संहित लग सकती है। कहा सभी अधिकारियों को आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। सरकारी कार्यालयों में लगे बैनर पोस्टरों को हटाने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने एमसीसी के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ शीघ्र बैठक करने को कहा। कहा निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना और कराना होगा।