Connect with us

मुनस्यारी पहुँचे जिलाधिकारी, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

उत्तराखण्ड

मुनस्यारी पहुँचे जिलाधिकारी, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

पिथौरागढ़– तहसील मुनस्यारी के दो दिवसीय भ्रमण पर पंहुचे जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा सोमवार देर रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुनस्यारी का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा तहसील के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी भ्रमण कर नुकशान का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया साथ ही उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज मुनस्यारी का भी निरीक्षण कर विद्यालय में किए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान
चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की
तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा आपदा से हुए नुकसान का भी जायजा लिया गया। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा कर्मियों के अनुपस्थिति होने तथा सफाई व्यवस्था सही न पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन सीमांत के लोगों व आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के हरसंभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page