Connect with us

कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाए जाने के मामले में एएनएम का वेतन रोका

उत्तराखण्ड

कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाए जाने के मामले में एएनएम का वेतन रोका

पिथौरागढ़ -जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने शुक्रवार देर सांय जिला मुख्यालय के निकट नाकोट क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया। ग्राम भुरमुनी में 15 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाए जाने का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने संबंधित एएनएम का वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए‌। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित एएनएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाने को कहा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि अन्य स्थानों पर भी वैक्सीनेशन कार्यों का निरीक्षण करें और ऐसे मामले संज्ञान में आने पर संबधितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। गांव में कुछ लोगों द्वारा वैक्सीन लगाने हेतु अपनी सहमति न दिए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों की काउंसिलिंग की जाए। ताकि कोविड संक्रमण को रोका जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जनपद स्तर पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड