Connect with us

आंगनबाड़ी कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर मिलेगी 50 हजार रुपये की धनराशि

उत्तराखण्ड

आंगनबाड़ी कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर मिलेगी 50 हजार रुपये की धनराशि

सरकार आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। इन आंगनबाड़ी कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर अब 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में प्रदेश में 14947 आंगनबाड़ी व 5120 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व सहायिका की तैनाती है, जबकि मिनी आंगनबाड़ी में केवल कार्यकर्ता ही नियुक्ति होते हैं। सेवानिवृत्ति पर इन कर्मियों को 30 हजार रुपये की धनराशि देने का प्रविधान है, जिसमें बढ़ोत्तरी की मांग निरंतर उठती रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को इस विषय पर अधिकारियों से विमर्श किया। साथ ही निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को सेवानिवृत्ति पर दी जाने वाली धनराशि में 20 हजार रुपये की वृद्धि का प्रस्ताव अविलंब तैयार किया जाए।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page