उत्तराखण्ड
….और जब 4 दिन बाद अस्पताल पंहुचा आग से झुलसा रमेश।
धारचूला– तल्ला दारमा (धारचूला) तेज़म निवासी रमेश सिंह बौनाल (38) अपने घर मे लैम्प में तेल डाल रहे थे, इतने में ऊपर रखी तेल की ज़ार से रिसता तेल ने आग पकड ली इस बीच रमेश किसी तरह आग बुझने में सफल रहा, किन्तु शरीर में आग काफी फैल चुका था।
लम्बे समय से दारमा रास्ता बंद है , गाँव मे कोई फोन सुविधा नही होने के कारण पीड़ित रमेश धारचूला नही पहुच सका। बाद में जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने तत्काल हैलीकॉप्टर भेजा। पीड़ित धारचूला सामुदायिक अस्पताल पहुँचा, जिसका अब डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित का पत्नी गाँव मे ही छूट गयी है जिस कारण रमेश की देखभाल करने वाला कोई नही है। उन्होंने पीड़ित की पत्नी को भी हेलीकॉप्टर से लाने की मांग की है जिससे मरीज़ की देखभाल हो सके।