उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के 175 गांवों में वी सेट के जरिये संचार सुविधा देने की कवायद।
उत्तराखंड में इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में संचार सुविधाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। अभी स्थिति यह है कि अधिकांश सीमांत गांवों में मोबाइल फोन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। कोरोना काल में पर्वतीय क्षेत्रों में संचार सुविधाओं की बहुत अधिक जरूरत महसूस की जा रही है। विशेष रूप से आनलाइन पठन-पाठन कार्य के लिए संचार सेवाएं सबसे अधिक जरूरी हैं। संचार सेवाएं प्रभावित होने से पर्वतीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उत्तराखंड सरकार सुदूरवर्ती ग्राम पंचायतों में वी सेट (वेरी स्माल अपारचर टर्मिनल) के जरिये संचार सुविधा पहुंचाने की कवायद में जुटी हुई है। इसके तहत यूनिवर्सल सर्विसेज फंड (यूएसओएफ) के जरिए 175 गांवों में वी सेट स्थापित करने की कवायद चल रही है। इसके साथ ही सरकार निजी कंपनियों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचार सेवाएं देने वाली निजी कंपनियों को भी कुल पूंजीगत व्यय का 30 प्रतिशत या 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दे रही है।