Connect with us

65 लाख की भालू की पित्ती के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

65 लाख की भालू की पित्ती के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पिथौरागढ़वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की एक बड़ी सफलता मिली है।एसओजी, थाना नाचनी व वन विभाग की संयुक्त टीम ने लगभग 65 लाख कीमत की भालू की चार पित्ती बरामद की है। इस कार्यवाही में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ, लोकेश्वर सिंह ने बताया कि, वन्य जीव- जन्तुओं व उनके अंगों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में एस0ओ0जी0 व थाना नाचनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए कक्कड़ सिंह बैण्ड से आगे बागेश्वर होकरा- सामा जाने वाले तिराहे पर चैकिंग करते हुए होकरा की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति दुर्गा सिंह हरकोटिया पुत्र स्व0 श्री किशन सिंह, निवासी- ग्राम निकिला खलपाता थाना कपकोट जिला बागेश्वर को रोककर चैक किया गया, जिसके पास से चार अदर भालू की पित्ती बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी, लवराज सिंह पांगती को बुलाया गया जिनके द्वारा भालू की पित्ती की पहचान की गई। बरामद भालू की पित्ती की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 65,00000/- रुपये (पैंसठ लाख रुपये) लगभग आंकी गई है। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा भालू की पित्तियों को नेपाल के रास्ते अन्तर्राष्ट्रीय बाजर में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दुर्गा सिंह उपरोक्त को धारा- 2/9/39/49B/50/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधि0 1972 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर बरामद भालू की पित्ती सहित वन विभाग के सुपुर्द किया गया।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page