Connect with us

मरीजों को मिले अस्पताल से सभी दवाइयाँ, शिकायत मिलने पर कार्यवाही के लिए रहे तैयार-जिलाधिकारी

उत्तराखण्ड

मरीजों को मिले अस्पताल से सभी दवाइयाँ, शिकायत मिलने पर कार्यवाही के लिए रहे तैयार-जिलाधिकारी

पिथौरागढ़ – जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में स्थित महिला चिकित्सालय व जिला चिकित्सालय और बेस चिकित्सालय तथा मोस्टामानू में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने पिथौरागढ़ स्थित महिला चिकित्सालय में ओपीडी, प्रसव कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, महिला भर्ती वार्ड, दवा वितरण कक्ष, होम्योपैथी विंग आदि का स्थलीय निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएमएस जेएस नबियाल एवं डॉ भागीरथी को महिला चिकित्सालय में आने वाली महिला मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय प्रांगण में ही 200 बेड के निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय भवन का भी निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, ईसीजी कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष, पैथोलॉजी विभाग, ऑपरेशन थिएटर, दवा स्टोर, डायलिसिस यूनिट, आईसीयू आदि का निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सालय में स्टाफ, आवश्यक चिकित्सा उपकरण, दवा की उपलब्धता आदि विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी सीएमएस से ली गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में सभी आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टाक रखा जाय। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुझे यह शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि जिला चिकित्सालय में मरीजों को दवा का वितरण नहीं हो रहा है । उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। पेयजल सिंक, स्नानघर, शौचालय आदि की प्रत्येक 2 घंटे में सफाई किया जाना सुनिश्चित किया जाय।
इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया तथा बेस चिकित्सालय में संचालित हो रहे सीटी स्केन कार्यों का निरीक्षण व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page