उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ जिले में पिछले एक सप्ताह में बाहरी राज्यों से आने वाले कुल 1,817 व्यक्तियों का किया गया कोरोना टैस्ट
पिथौरागढ़-कोरोना संक्रमण के पुन: बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए पूर्व की भाँति ही जनपद में बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोविड सैम्पलिंग की जा रही है । जिस क्रम में पिछले एक सप्ताह 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चैक पोस्ट धमौड़ (ऐंचोली), चैक पोस्ट पनार व चैक पोस्ट सेराघाट में बाहरी राज्यों/जनपदों से प्रवेश करने वाले कुल- 1,817 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर व रैपिट एन्टीजन सैम्पल लिए गये ।
वही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील भी की जा रही है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, अनिवार्य रुप से मास्क धारण करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें । खुद भी सुरक्षित रहें व अपने परिजनों को भी सुरक्षित रखें ।