Connect with us

पिथौरागढ़ के पर्यटन मानचित्र पर एक नया स्थान – थरकोट झील, आज से शुरू हुई बोटिंग

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ के पर्यटन मानचित्र पर एक नया स्थान – थरकोट झील, आज से शुरू हुई बोटिंग

पिथौरागढ़ के थरकोट झील में आज (शुक्रवार) से बोटिंग शुरू हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता और पूर्व विधायक चंद्रा पंत ने थरकोट झील में बोटिंग का शुभारंभ किया।

पिथौरागढ़ नगर से 10 किमी दूरी पर सिंचाई विभाग की ओर बनाई गई थरकोट झील में शुक्रवार से बोटिंग का शुभारंभ हो गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना लगी, कब किस ब्लाक में होगा मतदान जानें

थरकोट में सिंचाई विभाग ने करीब 32 करोड़ की लागत से 750 मीटर लंबी, 53 मीटर चौड़ी और 15 मीटर गहरी कृत्रिम झील का निर्माण किया गया है।  जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या का कहना है कि बोटिंग का शुभारंभ होने से यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page