Connect with us

पिथौरागढ़ में बहुउद्देश्यीय विधिक,चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का होगा आयोजन।

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ में बहुउद्देश्यीय विधिक,चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का होगा आयोजन।

पिथौरागढ़– आगामी रविवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ के तत्वावधान में आगामी 5 दिसंबर को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान, में प्रातः 9 बजे से बहुउद्देश्यीय विधिक/चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
विधिक जागरूकता शिविर के सफल आयोजन के सम्बंध में तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य एक बैठक आयोजित कर शिविर के आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
जिला जज पिथौरागढ़ जी के शर्मा ने बताया कि यह शिविर एक राष्ट्रीय स्तर का शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के साथ ही अन्य उपस्थित रहेंगे, शिविर विधिक जानकारी के साथ ही बृहद रूप में चिकित्सा कैम्प लगाकर विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञ के द्वारा मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध करते हुए विभिन्न प्रकार की जांच, अल्ट्रासाउंड,एक्सरे, खून की जांच आदि की जाएगी,इस हेतु चंडीगढ़,दिल्ली आदि स्थानों से चिकित्सा विशेषज्ञ भी आ रहे हैं उन्होंने कि इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोग विशेष रूप से गरीब एवं जरूरत मंद लोग ले सकें ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अवगत कराया कि शिविर में पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का भी लाभ प्रदान करने हेतु विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। जिला जज ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है, वह तभी सफल माना जाएगा जब जरूरत मंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक सामुहिक सहभागिता नहीं होगी तब तक यह कैम्प सफल नहीं हो सकता है, उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए शिविर का लाभ लेने को कहा है।
बैठक में शिविर को सम्पन्न कराए जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं टैंट,यातायात व्यवस्था,विभागीय स्टालों को लगाए जाने,सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि शिविर के आयोजन हेतु जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिविर में जरूरत मंद व्यक्ति उपस्थित हो सके इस हेतु भी कार्य किया जा रहा है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव,अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार,सीएमओ समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला जज महोदय द्वारा विधिक जागरूकता शिविर से सफल आयोजन हेतु मीडिया, व्यापार संघ,टैक्सी यूनियन, पीएलबी,मजदूर संगठन आदि प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी से सहयोग की अपील की।

Continue Reading

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page