उत्तराखण्ड
आपदा अपडेट- तीन दिनों से ग्राउंड जीरो पर जिलाधिकारी।
पिथौरागढ़– धारचूला-तवाघाट बंद मोटर मार्ग को खोले जाने का काम बीआरओ द्वारा तेजी से जारी है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान पिछले तीन दिनों से धारचूला के आपदाग्रस्त क्षेत्र में डटे हुए है। आज उनके द्वारा बीआरओ के कमांडर कर्नल एन के शर्मा के साथ धारचूला के एलधारा के पास निरीक्षण किया गया और बंद सड़क को जल्द से जल्द खोलने के लिए निर्देशित किया गया।